देशभर के 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय पांच-पांच
गांव गोद लेंगे। इसके तहत विश्वविद्यालय प्रबंधन गांवों में जाकर सर्वे
करेगा, जिसमें छात्रों के साथ-साथ फैकल्टी को भी जोड़ा जाएगा। इस योजना को
कम्युनिटी डेवलपमेंट का नाम दिया गया है। इसमें बच्चों और युवाओं समेत
महिलाओं का कौशल विकास किया जाएगा, ताकि वे आत्मनिर्भर होकर देश के विकास
में अपना सहयोग दे सकें।
खास बात है कि
देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति यानी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। विवि प्रबंधन को फरवरी 2016 की कुलपति-राष्ट्रपति
की बैठक में रिपोर्ट पेश करनी होगी। जेएनयू ने राजस्थान में एक गांव गोद ले
लिया है, जबकि जामिया मिल्लिया इस्लामिया सर्वे का खाका तैयार कर रहा है।
देश
के संपूर्ण विकास में केंद्रीय विश्वविद्यालय भी बराबर का सहयोग करेंगे।
इसी योजना के तहत राष्ट्रपति ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी को गांव गोद लेने का
सुझाव दिया है।
योजना के तहत विश्वविद्यालय
प्रबंधन देश के किसी भी इलाके में जाकर पहले सर्वे करके समस्याओं को
जानेंगे। उसके बाद सभी विभागों, फैकल्टी और छात्रों को जोड़ते हुए बच्चों,
युवाओं और महिलाओं का कौशल विकास किया जाएगा, ताकि वे आत्मनिर्भर हो सकें।
सर्वे के दौरान पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा और बीमारियों का पता लगेगा और
विश्वविद्यालय विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ उन समस्याओं का हल सुझाएंगे।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति प्रो. तलत अहमद ने बताया कि सर्वे के
लिए खाका तैयार किया जा रहा है, ताकि गांवों को गोद लिया जा सके। इस योजना
से पिछड़े इलाके मॉडल विलेज बन जाएंगे।
बच्चे, युवाओं और महिलाओं के कौशल विकास में निभाएंगे जिम्मेदारी कुलाधिपति और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे योजना की मॉनिटरिंग
राष्ट्रपति
की योजना के तहत, विश्वविद्यालय के एडल्ट एजुकेशन सेंटर में कम्यूनिटी
डेवलपमेंट सेल गठित कर दिया है। इसी के तहत एक गांव गोद लेने की प्रक्रिया
शुरू कर दी है और कैंपस में निर्माणकार्य में लगे मजदूरों के बच्चों को
कम्यूनिटी डेवलपमेंट के तहत छात्रों ने पढ़ाना शुरू कर दिया है। आगामी
दिनों में टीमें विभिन्न गांवों में जाकर सर्वे करेंगी। -प्रो. एसके सोपोरी, कुलपति, जेएनयू
संपादक विशेष: यह सूचना अमर उजाला अखबार के माध्यम से आप लोगो
तक पहुंचाई जा रही है हमारा मत है की ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों के
मध्य शिक्षा और शिक्षा समाचार का प्रसार हो इसलिए गत कई वर्षो से
बीटेकआलसोल्युशन्स अपनी पूरी टीम के साथ आप लोगो तक लेख पहुँचाने के कार्य
में लगा हुआ है । पाठको के कमेंट्स व् सुझाब स्वीकार्य हैं ।
No comments: