बीटेक आल सोल्यूशन्स के सह-निर्माता प्रशांत कटियार जी ने कहा की हम बीटेक आल सोल्यूशन्स के माध्यम से हर इंजीनियरिंग के छात्र एवं पेशेवरों की जितनी भी हो सके सही जानकारी के साथ मदद करेंगे ।
बीटेक आल सोल्यूशन्स, एक पहल :
जैसा की आपको अवगत होगा की बीटेक आल सोल्यूशन्स सन २०१० से शिक्षा के लेख लिख कर पाठको के बीच पहुँचाने का काम करने में कार्यरत है एवं इनका अंग्रेजी का ब्लॉग मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की जानकारी, आई आई टी की जानकारी, एडमिट कार्ड्स , रिजल्ट्स की जानकारी देने के काम में कार्यरत है । अब हिंदी ब्लॉग की सुविधा से कई नए पाठको की उमीदें भी जागेंगी और हिंदी को भी एक नए रूप से इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के बीच पहुचने का काम बीटेक आल सोल्यूशन्स की टीम करेगी ।
संपादक विषेश :
Note: ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग, फेसबुक पेज, ईमेल पत्र, से जुड़ सकते हैं ।
No comments: