दिन में जलती स्ट्रीट लाइटों से हो रही बिजली की
बर्बादी से प्रेरणा लेकर बीटेक पासआउट छात्र नावेद आलम और मोहम्मद अदनान
ने अनोखी डिवाइस तैयार की है। ‘फोटो स्विच’ डिवाइस से स्ट्रीट लाइटों के
साथ पार्कों, पब्लिक प्लेसेज और औद्योगिक इकाइयों में लगी स्ट्रीट लाइटें
दिन में नहीं जल सकेंगी। नावेद आलम और मोहम्मद अदनान के आविष्कार फोटो
स्विच के जरिए स्ट्रीट लाइटें दिन होते ही ऑटोमेटिक ऑफ हो जाएंगी, और रात
होते ही खुद ऑन हो जाएंगी।

दोनों
विद्यार्थियों ने डिवाइस को रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, पब्लिक प्लेसेज के
साथ इलेक्ट्रॉनिक्स विज्ञापन बोर्ड्स के हिसाब से तैयार किया है, जिससे
बड़े स्तर पर होने वाली बिजली की बर्बादी को रोका जा सकेगा। मऊ के रहने
वाले नावेद आलम ने गाजियाबाद के भगवती इंस्टीट्यूट से बीटेक
इलेक्ट्रिकल-इलैक्ट्रॉनिक्स और मोहम्मद अदनान ने लखनऊ के आर आर इंस्टीट्यूट
से बीटेक मैकेनिकल की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने बताया कि 15 केवी के एक
डिवाइस की कीमत करीब 13 हजार रुपये है। इससे 63 स्ट्रीट लाइटें संचालित की
जा सकती हैं। मऊ जिला नगर पालिका परिषद ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत डिवाइस
को स्ट्रीट लाइटों पर लगाया है। अक्तूबर 2014 से लगे डिवाइस का आठ महीने से
स्ट्रीट लाइटों में सफल संचालन हो रहा है।
बिजली की बर्बादी पर लगेगी लगाम
नावेद
आलम और मोहम्मद अदनान ने बताया कि फोटो स्विच से बिजली की बर्बादी रोकने
के साथ ही लाइटों के संचालन में लगे कर्मचारियों की ऊर्जा का वाजिब
इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने डिवाइस के निर्माण के लिए माता-पिता के
साथ दोस्त अमीरा मुआविया और हबीबुल्ला को सफलता का श्रेय दिया।
संपादक विशेष: यह सूचना अमर उजाला अखबार के माध्यम से आप लोगो
तक पहुंचाई जा रही है हमारा मत है की ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों के
मध्य शिक्षा और शिक्षा समाचार का प्रसार हो इसलिए गत कई वर्षो से
बीटेकआलसोल्युशन्स अपनी पूरी टीम के साथ आप लोगो तक लेख पहुँचाने के कार्य
में लगा हुआ है । पाठको के कमेंट्स व् सुझाब स्वीकार्य हैं ।
No comments: