» » » » » एआईपीएमटी पेपर रोहतक से लीक, राजस्‍थान में सॉल्व हुआ

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने महिला व पुरुषों के अंडर गारमेंट बरामद किए हैं जिनमें गुप्त रूप से ब्लूटूथ व अन्य उपकरण विशेष तरीके से फिट किए गए थे। ये अंडर गारमेंट दिल्ली के पटेल नगर से खरीदे गए थे। जिनमें विशेष रूप से बारीक सी तार के माध्यम से ब्लूटूथ डिवाइस जुड़ा था। इसके अलावा एक ब्लूटूथ चिप थी जो कान में पूरी तरह फिट हो जाती है।
all-india-pre-medical-test-paper-leaked

ऑल इंडिया प्री मेडिकल एग्जामिनेशन टेस्ट (एआईपीएमटी) का रविवार तीन मई को हुआ पेपर लीक हो गया था। पेपर पास कराने का सौदा 20-20 लाख रुपये में हुआ। इसका खुलासा हरियाणा पुलिस ने सोमवार को किया। पेपर लीक कराने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, हालांकि इसका मास्टरमाइंड रूप कुमार दांगी अब भी गिरफ्त से दूर है। पकड़े गए आरोपियों में से दो बीडीएस डॉक्टर, एक एमबीबीएस छात्र व एक अन्य व्यक्ति है।
पूछताछ में पुलिस को इनसे नौ परीक्षार्थियों के रोल नंबर पुलिस को मिले हैं जिनका रोहतक में पेपर होना था। यह लोग पेपर दे पाए हैं कि नहीं पुलिस इसकी जांच में जुटी है। पुलिस को पता चला है कि इन्होंने देशभर में करीब 200 परीक्षार्थियों को पास कराने का सौदा किया गया था। पानीपत के एक होटल में पेपर लीक कराने की रूपरेखा तैयार की गई थी। पकड़े गए चारों आरोपियों से मोबाइल फोन, युवक-युवतियों के अंडर गारमेंट्स (जिनमें ब्लूटूथ सहित अन्य हाईटेक उपकरण फिट थे) सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। 
 
पेपर शुरू होने के आधा घंटा पहले मिले आंसर
आरोपियों के मोबाइल पर पेपर शुरू होने से आधा घंटा पहले 10 बजे से आंसर की आनी शुरू हो गई। एक-एक करके चारों आरोपियों के मोबाइल पर अलग-अलग ग्रुप की आंसर की आई। यह आंसर की मास्टर माइंड रूप कुमार दांगी की ओर से व्हाट्सएप पर भेजी गई। यह आंसर की उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में फैले इनके साथियों के पास भी भेजी गई हैं। यह पेपर राजस्थान में सॉल्व किया गया और वहीं से सभी को भेजा गया है।

संपादक विशेष:
यह सूचना अमर उजाला अखबार के माध्यम से आप लोगो तक पहुंचाई जा रही है हमारा मत है की ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों के मध्य शिक्षा और शिक्षा समाचार का प्रसार हो इसलिए गत कई वर्षो से बीटेकआलसोल्युशन्स अपनी पूरी टीम के साथ आप लोगो तक लेख पहुँचाने के कार्य में लगा हुआ है । पाठको के कमेंट्स व् सुझाब स्वीकार्य हैं ।
 

About Manu Kaushik

Hi there! I am a Part of Btechallsolutions Voice of Students and Educational Media simply its all about engineering. Btechallsolutions is a part of Awacs Up Network Blog and to know more about us then read full article about Team Btechallsolutions .

Follow us @ | Twitter | Facebook

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply