» » » » एमडीयू की सेमेस्टर परीक्षा आज से

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) के कॉलेजों में मंगलवार से सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होंगी। इसके लिए सोमवार को भी कॉलेज प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा। सोमवार को सरकारी छुट्टी होने के बावजदू कॉलेज खुले रहे और छात्रों को एडमिट कार्ड बांटे गए। हालांकि कई विषयों के छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं मिले। 
 
mdu-semester-examination-2015
कॉलेज प्रशासन की ओर से इस बाबत यूनिवर्सिटी को सूचित किया गया है और छात्रों को मंगलवार सुबह एडमिट कार्ड लेने को कहा गया है। सोमवार को सेक्टर-14 स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, सेक्टर-9 राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज और रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य कॉलेज में छात्रों की भीड़ रही। मंगलवार से बीएससी पास कोर्स के नए और पुराने सिलेबस की इनऑर्गेनिक कैमेस्ट्री की परीक्षा से इसकी शुरुआत होगी। इसके बाद 24 अप्रैल से बीएससी बायोटेक, बीएससी ऑनर्स और बीकॉम के कोर्स की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। परीक्षा के बाद कॉलेजों में प्रैक्टिकल होंगे।
 
संपादक विशेष:
यह सूचना अमर उजाला अखबार के माध्यम से आप लोगो तक पहुंचाई जा रही है हमारा मत है की ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों के मध्य शिक्षा और शिक्षा समाचार का प्रसार हो इसलिए गत कई वर्षो से बीटेकआलसोल्युशन्स अपनी पूरी टीम के साथ आप लोगो तक लेख पहुँचाने के कार्य में लगा हुआ है । पाठको के कमेंट्स व् सुझाब स्वीकार्य हैं ।

About Manu Kaushik

Hi there! I am a Part of Btechallsolutions Voice of Students and Educational Media simply its all about engineering. Btechallsolutions is a part of Awacs Up Network Blog and to know more about us then read full article about Team Btechallsolutions .

Follow us @ | Twitter | Facebook

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply